Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी बनी हुई है। अब तक के रुझानों के अनुसार, बीजेपी 39सीटों पर आगे चल रही है। जबकि AAP 30सीटों पर बढ़त हासिल कर पाई है। लेकिन वोटों की जारी गिनती के बीच जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि और लड़ो आपस में।
उमर अब्दुल्ला ने किया पोस्ट
उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें, उमर अब्दुल्ला ने सीरियल 'महाभारत' का एक सीन शेयर किया है। किया। उन्होंने कांग्रेस और AAP पर निशाना साधते हुए लिखा 'और लड़ो आपस में।' उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जी भरकर लड़ो और एक-दूसरे को खत्म कर दो।
काम नहीं आया कांग्रेस और AAP का गठबंधन
गौरतलब है कि साल 2024के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और AAP केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा थे। दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया। इसके बाद, कांग्रेस और AAP का ये गठबंधन विधानसभा चुनाव में काम नहीं आया। ऐसे में बीजेपी को पूरा फायदा मिला।
रुझानों में कांटे की टक्कर
शुरुआती रुझानों में बीजेपी और AAP के बीच कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक BJP 39 सीटों पर आगे है। जबकि AAP भी 30 सीटों पर आगे है। तो वहीं, एक सीट पर कांग्रेस आगे है।
Leave a comment