Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है। 27साल बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता में वापसी कर चुकी है। इसी के साथ सबसे चर्चित सीट नई दिल्ली से भी BJP के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं। इसी सीट से अरविंद केजरीवाल को तगड़ी हार का सामना करना पड़ा। BJP की जीत के बाद अमित शाह के एक भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अमित शाह का भाषण हो रहा वायरल
नई दिल्ली विधानसभा सीट से BJP की जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह का एक भाषण तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे है भाषण में अमित शाह कहते हैं कि उन्होंने चुनाव को लेकर बातचीत करने के लिए प्रवेश वर्मा को घर बुलाया था। तब उन्होने प्रवेश वर्मा से कहा था 'भले आदमी चुनाव लड़ना है तो किसी दूसरी सीट से लड़ो।'
इस पर प्रवेश वर्मा ने जबाव दिया 'नहीं भाई साहब मैं जीत जाऊंगा, मैं लड़ूंगा तो केजरीवाल के सामने ही।' वायरल हो रहे है भाषण में अमित शाह आगे बताते है कि प्रवेश वर्मा BJP के पूर्व सांसद हैं। प्रवेश वर्मा की परंपरा है, जहां से वह जन प्रतिनिधि बनते हैं, वहां से किसी को शिकायत का मौका बिल्कुल नहीं देते।
चुनाव जीतने के बाद प्रवेश वर्मा का पहला बयान
नई दिल्ली विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा चुनाव जीत चुके हैं। चुनाव जीतने के बाद उनका पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा 'मैं सभी दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं। उनका धन्यवाद करता हूं। दिल्ली में बनने वाली यह सरकार प्रधानमंत्री के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। इसलिए मैं इस जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं।'
अमित शाह ने क्या कहा?
दिल्ली में अपनी जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा 'दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह मोदी की गारंटी और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।'
Leave a comment