Delhi BJP Manifesto: भाजपा का संकल्‍प पत्र का पार्ट-2 जारी, युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

Delhi BJP Manifesto: भाजपा का संकल्‍प पत्र का पार्ट-2 जारी, युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा

Delhi BJP Manifesto Part-2: दिल्ली की 70विधानसभा सीटों के लिए 05फरवरी को चुनाव होने है। जिसके नतीजे 08फरवरी को घोषित किए जाएगे। दिल्ली चुनाव के लिए तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लगी हुई है। ऐसे में बीजेपी ने आज मंगलवार को पार्टी का सकंल्प पत्र-2को जारी कर दिया है।

इस सकंल्प पत्र में बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। बीजेपी का कहना है कि उनका ये संकल्प पत्र दिल्ली को विकसित करने वाला है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी। जिसके बाद पार्टी जनता को हर सुविधा उपलब्ध कराएगी।

बीजेपी संकल्प पत्र-2के बड़े वादे

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र के दूसरे पार्ट में कई बड़े वादे किए है। बीजेपी ने भीमराव स्टाइपेंड योजना का ऐलान किया है। इसके तहत 5लाख SC स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को 15हजार भी देने का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि केजी से पीजी तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा दी जाएगी।

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि पार्टी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी। बीजेपी ने कहा कि हम दिल्ली वालों को बेहतर आज और बेहतर कल देने का प्रयास करेंगे।

शराब घोटाले की होगी जांच

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के किए गए घोटाले की हम जांच कराएंगे।

Leave a comment