अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिया प्रस्ताव, ‘दिल्ली में हो सकता है तो पूरे देश में भी हो सकता है’

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को दिया प्रस्ताव, ‘दिल्ली में हो सकता है तो पूरे देश में भी हो सकता है’

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार को प्रस्ताव देना चाहता हूं कि आप राजनीति एक तरफ रखें और हमारी सेवाओं का इस्तेमाल कीजिए। हम, आप और देश के 130 करोड़ लोग मिलकर देश के स्कूलों को ठीक करेंगे। इसको फ्रीबी नहीं कहना चाहिए, अच्छी शिक्षा देना फ्रीबी नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमीर देशों ने अपने नागरिकों के अच्छे और FREE इलाज का इंतजाम कर लिया। हम भी 5 साल में ये कर सकते हैं। हमें करना आता है। मैं केंद्र को Offer करता हूं। हमारी Services इस्तेमाल करें, हम Centre के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। इसे 'Freebies' कहना बंद करें। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों के लिए अच्छे और मुफ़्त इलाज का इंतज़ाम करना होगा। सरकारें Insurance Card दे के पल्ला झाड़ती हैं लेकिन अच्छे अस्पताल हैं कहां?हमने दिल्ली के 2.5Cr लोगों को अच्छे-मुफ़्त इलाज की सुविधा दी। दिल्ली में हो सकता है तो पूरे देश में भी हो सकता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपने हर बच्चे को फ्रीशिक्षा देते हैं। हर Indian को अमीर बनाने के लिए सरकारस्कूलशानदार बनाने होंगे। नए स्कूल खोलने होंगे।कच्चे शिक्षकों को पक्का करना होगा। शिक्षकों की शानदार Trainingहोगी। ये 5 साल में हो सकता है, केंद्र हमारी Services Use करें

Leave a comment