नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर एमसीडी के कर्चमारियों को बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि "दिवाली को ध्यान में रखते हुए, लगभग 64,000 अस्थायी और स्थायी एमसीडी सफाई कर्मचारियों के खातों में नवंबर का वेतन पहुंच गया है। जो वेतन उन्हें 7 नवंबर तक दिया जाना था वह पहले ही उनके खातों में पहुंच चुका है। ताकि वे अपने बच्चों और परिवार के साथ अच्छी दिवाली मना सकें। उनके बैंक खातों में करीब 23 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस भी पहुंच गया है।
इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि BJP के समय सफ़ाईकर्मियों को अपनी सैलरी के लिये धरना प्रदर्शन करना पड़ता था, 6-6 महीने तनख़्वाह नहीं मिलती थी। लेकिन दो साल में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि सफ़ाईकर्मियों को समय पर सैलरी ना मिली हो। अब AAP सरकार में सफ़ाईकर्मियों को महीने के पहले हफ़्ते में ही तनख़्वाह मिल जाती है।
सफाई कर्मचारियों को दिया तोहफा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले 7-8 महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है।
इस बार दिवाली के अवसर पर MCD ने महीना ख़त्म होने से पहले ही सभी सफ़ाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दिवाली बोनस भी भेज दिया है ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें। मैं सभी सफ़ाईकर्मियों और उनके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।
Leave a comment