कल से दिल्ली एयरपोर्ट रहेगा नो-फ्लाई जोन

कल से दिल्ली एयरपोर्ट रहेगा नो-फ्लाई जोन

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली एयरपोर्ट को अगले एक हफ्ते के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। 26 जनवरी तक ये नियम पूरे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लागू माना जाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 18 जनवरी से 26 जनवरी तक कुछ घंटे नो-फ्लाई जोन रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को नोटिस जारी कर सूचना दे दी है। दिल्ली एयरपोर्ट के सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाएं इस दौरान बंद रहेंगी।

बताते चलें कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस के दौरान हर साल दिल्ली एयरपोर्ट कुछ घंटो के लिए बंद रखा जाता है। नो-फ्लाई जोन को हफ्ते भर पहले से लागू किया जाता है ताकि 26 जनवरी को अचानक ऐसे आदेश से फ्लाईटों का संचालन प्रभावित न हो।

मामले से जुड़े एक अन्य अधिकारी का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट में सुबह 10:35 से दोपहर 12:15 तक किसी भी तरह का विमान संचालन नहीं होगा। गणतंत्र दिवस के बाद ही टाइमिंग सामान्य हो पाएंगे।

Leave a comment