Delhi: सब्जी मंडी में इमारत ढहने से 2 बच्चों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

Delhi: सब्जी मंडी में इमारत ढहने से 2 बच्चों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके के लिए एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गई है. मलबे से रेस्क्यू कर दो बच्चों को बाहर निकाला गया है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी मौत हो गई है.

इस हादसे की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की पांच गाडियों के मौके पहुंचे. अभी भी राहत-बचाव कार्य चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मलबे में अभी 4 लोगों के दबे होने की अशांका जताई जा रही है. इमारत के मलिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. आईपीसी की धारा 304के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

इस हादसे पर नार्थ दिल्ली के डीसीपी नॉर्थ एंटो अल्फोंस ने कहा कि बिल्डिंग गिरने की वजह से जो लोग नीचे काम कर रहे थे वो अंदर दबे हुए हैं. दो बच्चों को अस्पताल भेजा गया, अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया है. हम एफआईआर दर्ज़ करेंगे और कार्रवाई होगी.

जॉइंट सीपी एन.एस.बुंदेला ने कहा कि यहां पुलिस, MCD और NDRF की टीम मौजूद है. इमारत में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को सर में चोट आई है जिसको अस्पताल भेजा गया है. सूचना के मुताबिक नीचे दुकानें थीं और ऊपर की मंज़िलों में लोग रह रहे थे.

Leave a comment