पाकिस्तान की फायरिंग पर रक्षा मंत्री की नजर

पाकिस्तान की फायरिंग पर रक्षा मंत्री की नजर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आज पाकिस्तानी सेना के जरिए किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद की स्थिति पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की है।

सूत्रों के मुताबिक रक्षामंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सेना प्रमुख से उन्हें अपडेट रखने के लिए कहा है।

बता दें कि पाकिस्तान तंगधार सेक्टर में लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग की चपेट में आकर 2 भारतीय जवान शहीद हो गए। जबकि एक नागरिक की जान चली गई है। इसके अलावा तीन आम नागरिक घायल हो गए हैं। वहीं इस एक शख्स की पहचान 55 साल के मोहम्मद सादिक के रूप में हुई है। घायलों की पहचान मोहम्मद मकबूल, मोहम्मद शफी और मोहम्मद यूसुफ हामिद के रूप में हुई है।

खबर के मुताबिक, इस कार्रवाई में पीओके में 4 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारतीय सेना की गोलीबारी में कई आतंकियों और 5 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। हालांकि पाकिस्तान मारे गए सैनिकों और आतंकियों की संख्या को छिपा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई भारत ने तब शुरू की जब पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बिना उकसावे के लगातार फायरिंग शुरू कर दी।

पाकिस्तान का मकसद भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को कवर फायर देना था। PoK स्थित लीपा घाटी में बड़ी संख्या आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार थे। इस वजह से पाकिस्तान कल रात से ही फायरिंग कर रहा था।

Leave a comment