monsoon session: रक्षा मंत्री ने चीन को दिया करारा जवाब, जानें क्या कुछ कहा

monsoon session: रक्षा मंत्री ने चीन को दिया करारा जवाब, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली: संसद में चल रहा मानसून सत्र के चौथे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंटोल के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि चीन ने लद्दाख में अवैध कब्ज से जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच रिश्ते बढ़ाए जा सकते है. इसके साथ उन्होंने कहा कि सीमा विवाद पर भी बात हो सकती है. लेकिन सीमा पर तनाव बढ़ने पर रिश्तों पर असर पड़ सकता है.

इसके साथ ही राजनाथ सिहं ने कहा कि चीन की गतिविधियों से साफ पता चलता है कि उसकी करनी और कथनी में अतंर है. 29-30 अगस्त को भड़ाकाने वाली कार्रवाई से साफ पता चलता है. इसके साथ ही रक्षामंत्री ने साइनो- पाकिस्तान बाउंड्री एग्रीमेंट का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि साइनो- पाकिस्तान बाउंड्री एग्रीमेंट के तहत पाकिस्तान ने अवैध रूप से 5 हजार वर्ग किलोमीटर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन ने भी अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार वर्ग किलोमीटर पर भी कब्जा कर रखा है.

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत चीन सीमा का जिक्र करते हुए कहा कि तनाव पहले भी हुए है. एलएसी को लेकर दोनों के देशो की अलग अलग राय है. उन्होंने मई के महीने गलवान में भारतीय सैनिकों की पैट्रोलिंग रोकी. लेकिन जून के महीने में भारतीय सैनिकों ने चीन को तगड़ा जवाब दिया था.जवानों ने इन सभी घटनाओं के दौरान जहां संयम दिखाना था, वहां संयम दिखाया और जहां शौर्य की जरूरत थी वहां शौर्य दिखाया.

आपको बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंटोल के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि एलएसी पर हालात तनावपूर्व है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलएसी और अदंरूनी क्षेत्रों पर चीन ने बड़ी सख्या में सैनिक टुकड़िया और गोला बारूद जमा किया हुआ है. लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

Leave a comment