L&T Chairman On Work Hour: पिछले कुछ महीनों में कई बड़े चेहरों ने भारत में वर्क कल्चर को लेकर बात कही है। हालांकि, उनके बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा। हफ्ते में 70 घंटे की सलाह देनेवाले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की लोगों ने जमकर आलोचना की थी। लेकिन इसके बाद भी वो कई मंचों से अपनी बातों को दोहराते दिखें। अब काम करने के घंटों को लेकर नया बयान सामने आया है, जिसने फिर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छेड़ दी है। L&T के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने लोगों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। जिसके बाद उनकी आलोचना आम से लेकर खास लोग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
इस विवाद की शुरुवात तब हुई जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए L&T के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा शुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं। वो यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर पर काम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं।”इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से हफ्ते में 90 घंटे काम करने की भी वकालत की थी।
दीपिका पादुकोण ने क्या कहा?
सुब्रह्मण्यनके बयान पर हर वर्ग के लोगों की टिप्पणी सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर जमकर लोग सुब्रह्मण्यन को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड के भी जानीमानी अभिनेत्री सुब्रह्मण्यन के बयान पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ये जानकर शॉक लगा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे सीनियर ऐसे बयान देते हैं, मेंटल हेल्थ मैटर करता है।”इसके साथ ही भारत के एक बड़े उद्योगपति और आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी L&T चेयरमैन के बयान की निंदा की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस तरह के कदम के साथ नाम भी बदल जाना चाहिए और संडे को ‘सन-ड्यूटी’कहा जाना चाहिए।”
Leave a comment