Bhupinder Hooda On Baroda By Election: बरोदा उपचुनाव की बागडोर संभालेगा दीपेन्द्र हुड्डा, विधायक दल की बैठक में करेंगे रणनीति तैयार- भूपेन्द्र हुड्डा

Bhupinder Hooda On Baroda By Election: बरोदा उपचुनाव की बागडोर संभालेगा दीपेन्द्र हुड्डा, विधायक दल की बैठक में करेंगे रणनीति तैयार- भूपेन्द्र हुड्डा

सोनीपत: हरियाणा में बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासत गर्म है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए कमर कस ली है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने कील कांटे को दुरूस्त कर सियासी बिसात बिछाने की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में सोनीपत पहुंचे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का कहना है कि इस चुनाव की बागडोर दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों में रहेगी. जब तक बरोदा उपचुनाव समाप्त नहीं हो जाता तब तक वह बरोदा में ही रहेगा.

पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चुनाव  को लेकर कहा कि चंडीगढ़ में आगे की रणनीति विधायक दल की बैठक में तैयार होगी. जिसके बाद उस रणनीति पर अमल किया जाएगा. बता दें कि यह बैठक चंडीगढ़ में सोमवार को की जाएगी. पूर्व सीएम ने सीएम मनोहर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सीएम इस चुनाव को लड़ेंगे तो मैं भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इस चुनाव को लड़ने के लिए तैयार है.

सोनीपत में पूर्व सीएम ने मनोहर सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते से पूरी तरह भटक गया है. प्रदेश में गरीब, मजदूर और किसान सभी वर्ग परेशान है. सरकार ने प्रदेश के साथ विकास के नाम पर मजाक किया है. सूबे में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. सरकार ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कोई भी टोस कदम नहीं उठाया है.  

Leave a comment