दिल्ली अग्निकांड पर मुआवजे का ऐलान

दिल्ली अग्निकांड पर मुआवजे का ऐलान

दिल्ली के रानी झांसी रोड में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसमें अब तक 43 लोगों की मौत हुई है। पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और 56 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे और इसके बाद घायलों को देखने अस्पताल भी गए। घटना के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके अलावा घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घायलों का मुफ्त इलाज होगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा आग में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50 हजार रुपये को भी मंजूरी दी गई है।

Leave a comment