DELHI: प्रदूषण की वजह से दिल्ली में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा-सत्येंद्र जैन

DELHI: प्रदूषण की वजह से दिल्ली में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा-सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से अधिक रही है. इस मामले पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में कोरोना वायरस से मृत्यु दर में इजाफा हुआ है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण पड़ोसी राज्यों के द्वारा पराली जलाने से हो रहा है. दिल्ली में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है. प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमित लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण में कमी आने से कोरोना से मारने वालों की संख्या में कमी आएगी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पराली जलाने के कारण से प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में प्रदूषण में कमी आएगी वैसे ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की मामले में कमी आएगी. बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4454 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 121 मौतें हुई है और 24 घंटे में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 7 हजार से ज्यादा है.

 

Leave a comment