डिविलियर्स ने BBL में जड़ा इतना लंबा छक्का

डिविलियर्स ने BBL में जड़ा इतना लंबा छक्का

क्रिकेट के मैदान पर कुछ चीजें निश्चित हैं। एक तो यह कि एबी डिविलियर्स ऐसे करिश्मे कर सकते हैं, जिनके बारे में आम लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान ने हमेशा ही साहसी स्ट्रोक प्ले से दर्शकों का मनोरंजन किया है। वह फिलहाल बिग बैश लीगमें क्रिस लिन के नेतृत्व वाली टीम ब्रिसबेन हीट की तरफ से खेल रहे हैं। ब्रिसबेन की तरफ से खेलते हुए डिविलियर्स ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ शानदार 71 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6छक्के और 2 चौके जड़े। इन छक्कों में से एक सिक्स इतना विशाल था कि सब लोग बस देखते ही रह गए।

एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग अभियान की शुरुआत एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ शानदार ढंग से की थी। लेकिन रविवार को मिस्टर 360 ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ दर्ज जीत में चारों तरफ स्ट्रोक्स का शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबन हीट ने पहले 8 ओवरों में 58 रन पर दो विकेट खो दिए थे। सैम हैजलट 7 गेंद पर 18 और बेन कटिंग 22 गेंद पर 22 रन पर आउट हो चुके थे।

Leave a comment