David Warner On Kohli And Smith: डेविड वार्नर का बड़ा बयान- विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से यह चीज बनाती है अलग क्रिकेटर्स

David Warner On Kohli And Smith: डेविड वार्नर का बड़ा बयान- विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से यह चीज बनाती है अलग क्रिकेटर्स

नई दिल्ली: क्रिकेट में भी अक्सर यह चीज सामने आती रहती है कि कौन सर्वश्रेष्ट क्रिकेटर्स है. समय-समय पर इस पर बहस भी होती रही है. मौजूदा समय मे भी दो विशेष क्रिकेटर्स विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर बातचीत होती है. इन सब के बीच स्टीव के हमवतन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने बड़ा बयान दिया है. वार्नर का कहना है कि दोनों खिलाड़ी बहुत ही शानदार है. दोनों  में तुलना करना बहुत ही मुश्किल है. दोनों बल्लेबाज विरोधियों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होते है. लेकिन, विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से कुछ चीजें अलग बनाती है. विराट कोहली में अलग ही जज्बा और जुनून है. जो स्टीव से अलग है. कोहली विरोधी टीम में खलबली मचा देते है. जबकि, स्टीव अपनी बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाते है.

डेविड वार्नर का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय के श्रेष्ट खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, ‘स्टीव क्रीज पर गेंद को हिट करने के लिए जाते हैं, वह ऐसे ही चीजों को देखते हैं. वह क्रीज पर जमकर गेंदों को हिट करना चाहते हैं, वह आउट नहीं होना चाहते. वह इनका आनंद लेते हैं. जबकि, कोहली इस बात से वाकिफ हैं कि अगर वह क्रीज पर बने रहेंगे, तो उनकी टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी.‘विराट निश्चित रूप से आउट नहीं होना चाहते, लेकिन वह जानते है कि अगर वह कुछ समय क्रीज पर बिताएंगे, तो वह तेजी से काफी रन जुटा लेंगे. वह आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे. इससे आने वाले खिलाड़ी को मदद मिलती है, भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ी हैं, जो शानदार हो सकते हैं.

डेविड वार्नर का कहना है कि दोनों ही खिलाड़ी बहुत मजबूत है. वह समय बिताकर रन बनाना पसंद करते है. विरोधी टीम पर दबाव ड़ालना पसंद करते है. दोनों खिलाड़ी मानसिक रूप से भी काफी मजबूत है. पिच पर अधिक सम बिताने में महारथ हासिल है. इस तरह की चीजें दोनों बल्लेबाज को समकालीन श्रेष्ठ खिलाड़ी बनाती है. वहीं, वार्नर ने कहा कि कोहली को एक अलग ही जज्बा स्टीव से थोड़ा अलग बनाता है.

 

Leave a comment