'2000 करोड़ रुपये कमाए, हमें केवल इतने...', बबीता फोगाट ने 'दंगल' फिल्म के मेकर्स को लेकर किया बड़ा खुलासा

Babita Phogat on Dangal Movie : फिल्म अभिनेता आमिर खान की मशहूर फिल्मों में से एक दंगल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है, लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह फोगाट परिवार को फिल्म के नाम पर कम पैसे देना बना। पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने दंगल फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दंगल फिल्म मेकर्स ने फोगाट परिवार को सिर्फ 1 करोड़ रुपये ही दिए। बबीता फोगाट के इस खुलासे के बाद एक बार फिर से इसे लेकर चर्चा होने लगी है।
दरअसल, पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने “न्यूज़ 24” को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म ‘दंगल’ ने दुनियाभर में करीब 2000 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन उनके परिवार को केवल एक करोड़ रुपये ही मिले थे। बता दें कि फिल्म 'दंगल' फोगाट परिवार पर ही बनी थी।
क्या आमिर खान से नाराज है फोगाट परिवार?
इंटरव्यू में जब इतने कम पैसे मिलने को लेकर बबीता फोगाट से पूछा गया कि क्या वह और उनका परिवार इस बात से नाराज है? तो इस पर उन्होनें बड़ी ही खूबसूरती से अपने पिता द्वारा कही हुई एक बात को दोहराया, बबीता ने कहा "नहीं", पापा ने एक चीज कही थी, कि लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए"।
मूवी में दिखाया गया फोगाट परिवार का संघर्ष
बता दें कि, आमिर खान ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी किया था। साथ ही, इस फिल्म में आमिर खान ने खुद बबीता फोगाट के पिता की भूमिका निभाई थी। दंगल मूवी में फोगाट परिवार से निकली देश की महिला पहलवानों और उनके पीछे उनके पिता महावीर फोगाट की कड़ी मेहनत को दर्शाया गया है।
इस फिल्म में बताया गया की कैसे महवीर फोगाट ने खुद से वादा किया की वह अपने भारत देश को पहलवानी में गोल्ड मेडल दिलवाएंगे। जिसको लेकर उन्होनें अपनी बेटियों को पहलवानी में उतारने का फैसला किया और देश को गोल्ड जीता सके इसके लिए काफी कड़ी मेहनत भी की थी।
Leave a comment