हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया पोलैंड में चौराहे का नाम, महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया पोलैंड में चौराहे का नाम, महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और महानायक के नाम से जाने-जाने वाले अमिताभ बच्चन के पिता यानि की हरिवंश राय बच्चन के नाम पर पोलैंड के व्रोकला शहर में एक चौराहे का नाम रखा जाने वाला है. वहीं इस बात की महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.

आपको बता दें कि,अमिताभ बच्चन ने साथ में रामचरित मानस की एक चौपाई लिखी है और उसका अर्थ भी समझाया है. उन्होंने लिखा- 'प्रबिसि नगर कीजे सब का. हृदयं राखि कोसलपुर राजा.' ~ रामचरितमानस , सुंदर कांड. भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए. व्रोकलॉ, पोलैंड के सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम रखने का फैसला लिया है.

वहीं अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के ट्वीट को रिट्वीट किया है. साथ ही इससे पहले पिछले साल पोलैंड के एक चर्च में डॉ. हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी. बिग बी वहां की जनता का यह प्यार देख इमोशनल हो गए थे. उन्होंने प्रार्थना की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी.

Leave a comment