Crime Branch On Molana Saad: कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते है मौलाना साद, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

Crime Branch On Molana Saad: कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते है मौलाना साद, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रही है. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. बता दें कि निजामुद्दीन के मरकज मौलाना की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. मरकज तब्लीगी जमात के बाद मौलाना साद के कई ठिकानों पर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी के लिए छापे मारे है. लेकिन, मौलाना साद को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. मौलाना साद के वकील ने बताया कि मौलाना साद कल क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते है.

बता दें कि तब्लीगी जमात के देश में फैलने पर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी थी. जिसके बाद से मरकज मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. मौलाना साद की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच ने कई जगह पर छापेमारी भी कर चुकी है लेकिन, मौलाना की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई. मौलाना के वकील ने बताया कि कल मौलाना साद क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते है. मौलाना की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कर रही है. हाल ही में मौलाना ने बताया था कि 'दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह पता है कि मैं कहां पर हूं. क्राइम ब्रांच मुझे दो नोटिस भी भेज चुकी है,जिनका हम जवाब भी दे चुके हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलने के बाद मरकज के मौलाना और जमातियों की तलाश जारी है. क्राइम ब्रांच ही नहीं सुरक्षा एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हैं. लेकिन मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है. लगातार अपना ऑडियो संदेश जारी करता है, जिसमें उसने क्वारंटीन होने का दावा किया है. अब क्वारंटीन का समय भी समाप्त हो गया है. जिसके बाद मौलाना को या तो अब सामने आना होगा या फिर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हो सकते है.

 

Leave a comment