Cricketers Donate On Corona virus: कोरोना के खिलाफ जंग में कूदे क्रिकेटर्स, सचिन तेंदुलकर ने दान किए 50 लाख और धोनी ने दी यह राशि

Cricketers Donate On Corona virus: कोरोना के खिलाफ जंग में कूदे क्रिकेटर्स, सचिन तेंदुलकर ने दान किए 50 लाख और धोनी ने दी यह राशि

नई दिल्ली: पूरे विश्व को जान माल की हानि पहुंचा रहा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अब क्रिकेटर्स भी कूद पड़े है. बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपए दान किए है. तो वहीं, भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक लाख रूपए दान किए है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी के फैंस भड़क उठे है. फैंस का कहना है कि एक लाख रूपए का कैसा दान, धोनी को ज्यादा आर्थिक मदद करनी चाहिए थी.

भारत में कोरोना वायरस के मामले 720 से ज्यादा हो चुके है. 17 लोगों की जान भी जा चुकी है. पूरे देश में सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. भारत के प्रमुख खिलाड़ियों की बात करें, तो सचिन का यह बड़ा योगदान है. उनके अलावा कई खिलाड़ियों ने अपनी तनख्वाह लगा दी है, जबकि कुछ अन्य ने इस खतरनाक वायरस लड़ने के लिए चिकित्सा उपकरण दान किए हैं. इस वैश्विक महामारी में 24,000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है.

वहीं, भारत के एक और सफलतम कप्तान सौरव गांगुली ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. वह 50 लाख रूपए का चावल देंगे. अन्य प्रमुख क्रिकेटरों में पठान ब्रदर्स इरफान और यूसुफ ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए. क्रिकेट के अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. पहलवान बजरंग पूनिया और स्प्रिंटर हिमा दास कुछ प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने जानलेवा वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना वेतन दान किया है.

Leave a comment