Cricketers Help To Against Corona: जानिए, इन दो विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को, जो अपना ऐतिहासिक बल्ला बेचकर जुटाएंगे कोरोना के खिलाफ धन

Cricketers Help To Against Corona: जानिए, इन दो विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को, जो अपना ऐतिहासिक बल्ला बेचकर जुटाएंगे कोरोना के खिलाफ धन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को घुटने के बल चलने के लिए मजबूर कर दिया है. कोरोना वायरस से भारत की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. जिसके लिए देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है. हर कोई देश की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में क्रिकेट जगत भी पीछे नहीं है. दो विश्व स्तरीय बल्लेबाजों ने अपना IPL का ऐतिहासिक बल्ला बेचने का फैसला किया है. जिससे कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में धन जुटाया जाए. बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपना बल्ला बेचने का फैसला किया है. इसमें गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए उस मैच के इस्तेमाल किए गए ग्लव्स और टी-शर्ट भी शामिल हैं.

विराट कोहली और डिविलियर्स की शतकीय पारियों से RCB ने उस मैच में तीन विकेट पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. टीम ने इस मैच को 144 रनों से जीता था. तब कोहली ने 109 और डिविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की धमाकेदार पारियां खेली थीं. यह मैच IPLका ऐतिहासिक मैच रहा था. एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर चैट करते हुए कोहली से कहा  ‘हमने एक साथ कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 2016 के आईपीएल का वह खास मैच था. मैंने 129 रन बनाए थे और आपने 100 के करीब स्कोर किया था. ऐसा हमेशा नहीं होता है जब दो बल्लेबाज शतक T-20 में लगाते हों. यह मेरे लिए यह यादगार है.

एबी ने कहा कि मैंने अब फैसला किया है कि हम दोनों बल्लों टी-शर्ट और दस्तानों को ऑनलाइन बेचकर दोनों देशों में गरीबों के लिए खाने का प्रबंध करेंगे. हम इस संकट की घड़ी में साथ मिलकर चलेंगे. सभी की मदद करने का प्रयास करेंगे. डिविलियर्स ने कहा कि मैं अब सोचता भी नहीं कि एक सत्र में मैं इतने रन इतनी धमाकेदार पारियां खेलकर बना सकता हूं इसलिए, मैंने इस सीरीज को सभी चीजों को संभालकर रखा है.

 

Leave a comment