Cricket: 1983 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन, खेल जगत में शोक की लहर

Cricket: 1983 विश्व कप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी का हुआ निधन, खेल जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली: 1983 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का निधन हो गया है. मंगलवार सुबह यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है. यशपाल शर्मा की 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौर गई है. यशपाल शर्मा ने 1983 विश्व कप में महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी.  

यशपाल शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 37 टेस्ट मैच खेल थे. जिसमें उन्होंने 1606 रने बनाए थे. इसके साथ ही टेस्ट मैच में उनका उच्चतम स्कोर 140 रन रहा था. उनके नाम टेस्ट मैच में 2 शतक और 9 अर्धशतक है. वहीं 42 एकदिवसीय मैच में उन्होंने कुल 883 रन बनाए थे. जिनमें 4 अर्धशतक शामिल है. उनका उच्चतम स्कोर 89 रन रहा है.  

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने यशपाल शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यशपाल शर्मा जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. एक भारतीय क्रिकेट नायक और 1983 विश्व कप विजेता टीम का एक हिस्सा थे. उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1983 में क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे मशहूर क्रिकेटर यशपाल शर्मा जी के निधन का दुखद समाचार मिला है. उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों और प्रसंशको को ये दुख सहने की शक्ति दें.

Leave a comment