LA Olympics: 128 साल बाद ओलंपिक में खेला जाएगा क्रिकेट, जानें कौन सी टीमें खेलेंगी

LA Olympics: 10...20..50 नहीं बल्कि पूरे 128 सालों बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है क्योंकि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में अब क्रिकेट की भी एंट्री हो जाएगी। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी का ऐलान आयोजकों ने भी कर दिया है यानी इस पर मुहर लगा दी है कि ये सिर्फ अफवाह नहीं बल्कि हकीकत है। लॉस एंजिलिस ओलंपिक के आयोजकों ने ये भी फाइनल कर लिया है कि ओलंपिक में कितनी टीमें क्रिकेट खेलती दिखेंगी। दरअसल, छह टीमें गोल्ड, सिल्वर और ब्राउन्ज मेडल के लिए एक दूसरे से कम्पीट करती दिखेंगी। ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा। एक स्क्वैड में 15 प्लेयर्स को रखा जा सकेगा। मेंस और वीमेंस दोनों ही कैटेगरी में मैक्सिमम 90 प्लेयर्स का कोटा तय हुआ है।
इस बड़ी खबर के साथ ही इतिहास के पन्ने खंगालना भी जरूरी हो जाता है। पिछली बार क्रिकेट साल 1900 में पेरिस ओलंपिक का हिस्सा था, उस दौरान ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला खेला गया जिसे अब ऑलमोस्ट टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है।
ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी के साथ ही ये सवाल भी उठना शुरू हो गया है कि आखिर किन छह टीमों को खेलने का मौका मिलेगा? तो बता दें कि इस संबंध में अभी कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है कि खेलने वाली टीमों का सेलेक्शन किस प्रोसेस पर बेस्ड होगा लेकिन माना जा रहा है कि होस्ट कंट्री होने के नाते अमेरिका को खेलने का मौका मिल सकता है, अगर ऐसा हुआ तो सिर्फ पांच देशों को ही ये चांस मिलने वाला है। यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि ICC के मौजूदा वक्त में 12 नियमित और 94 सहयोगी सदस्य हैं। बात अगर रेगुलर मेंबर कंट्रीज की करें तो उसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे का नाम शामिल है।
लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट समेत पांच खेलों को शामिल किया गया है। पांच नए गेम्स को इंक्ल्युड करने को ग्रीन सिग्नल 2023 में दिया गया था। क्रिकेट के साथ ही बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वॉश को भी जगह दी गई है।
Leave a comment