मैक्सवेल के रन आउट विवाद ने पकड़ी तूल, जानें क्या कहता है नियम

मैक्सवेल के रन आउट विवाद ने पकड़ी तूल, जानें क्या कहता है नियम

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के मांकडिंग रन आउट विवाद अभी ठंडा हुआ भी नहीं था कि एक और रन आउट पर विवाद जैसी स्थिति बन रही है। हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ग्लैन मैक्सवेल के आउट होने पर विवाद हो गया। जिसके बाद इस मामले काफी ज्यादा तूल पकड़ लिया है।

दरअसल, इस मैच में एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दिलाई थी। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रनों की रफ्तार कुछ थम सी गई थी। वहीं इस मैच में चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। वो पहले दो मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और केवल 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, वो जिस तरह से रन आउट हुए, उसे लेकर विवाद हो रहा है।

क्यों हुआ विवाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 8वां ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे। उनके इस ओवर की पहली 3 गेंद पर 3 रन आए। चौथी गेंद पर मैक्सवेल स्ट्राइक पर थे। उन्होंने इसे डीप फाइन लेग की तरफ खेला और एक रन करने के बाद दूसरे के लिए भी दौड़ लगा दी। ऐसे में दूसरा रन पूरा होने से पहले ही अक्षर पटेल का सीधा थ्रो स्टंप्स में जा लगा और भारत ने रन भारत ने रन आउट की अपील कर दी। थर्ड अंपायर ने जब रीप्ले का सहारा लिया, तो दिखा कि गेंद के आने से पहले ही विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ग्लव्स से एक बेल्स गिर चुकी थी जबकि दूसरी बेल्स अक्षर के थ्रो से गिरी।

क्या कहता है नियम?

क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी के अनुसार, अगर स्टम्प्स पर एक बेल्स रह भी जाती है तो भी बल्लेबाज को रन आउट करार दिया जाता है। अगर गेंद स्टम्प को हिट रहे और उससे दूररी बेल्स गिर जाए। मैक्सवेल के मामले में भी ऐसा ही हुआ. कार्तिक की गलती से एक बेल्स जरूर पहले गिर गई थी। लेकिन, अक्षर के सटीक थ्रो से स्टम्प्स पर लगी दूसरी बेल्स गिर गई और इस तरह मैक्सवेल को वापस डग आउट की तरफ लौटना पड़ा।

Leave a comment