Ranji Trophy: क्या दिल्ली क्वार्टर फाइनल में बना पाएगी जगह, विराट कोहली की क्या होगी भूमिका?

Ranji Trophy: क्या दिल्ली क्वार्टर फाइनल में बना पाएगी जगह, विराट कोहली की क्या होगी भूमिका?

Ranji Trophy: दिल्ली की रणजी टीम में विराट कोहली की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ा है। कोहली की उपस्थिति ने रणजी ट्रॉफी के रोमांच को और भी बढ़ाया है। इस बार दिल्ली की टीम का अगला मैच बहुत अहम है। 30जनवरी को दिल्ली की टीम रेलवे के खिलाफ ग्रुप डी का आखिरी मैच खेलेगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो सकता है।

बता दें कि,दिल्ली और रेलवे के बीच यह मैच दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला है। रेलवे ने 6मैचों में 17अंक हासिल किए हैं और वह चौथे स्थान पर है। अगर रेलवे दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराती है, तो वह नॉकआउट में पहुंच सकती है। वहीं, दिल्ली के पास 6मैचों में 14अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। दिल्ली के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना कम है। इसके लिए दिल्ली को रेलवे को हराना होगा और साथ ही चंडीगढ़, सौराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक भी अंक नहीं मिलना चाहिए। हालांकि, यह समीकरण मैदान पर उतना आसान नहीं होगा।

कोहली की वापसी से दर्शकों में उत्साह

विराट कोहली की वापसी से दर्शकों में भारी उत्साह है। अगर दिल्ली पहले बल्लेबाजी करती है, तो दर्शक चाहते हैं कि कोहली जल्दी क्रीज पर आएं। हालांकि, अगर कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं, तो यह मैच बिना दर्शकों के हो सकता है। कोहली की वापसी को लेकर इतनी हलचल है कि फिरोज शाह कोटला मैदान पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है। कोहली 12साल और तीन महीने बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे।

कोहली और बडोनी की रणनीति

दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने मैच से पहले कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि विराट भैया अब मेरी कप्तानी में खेल रहे हैं।" माना जा रहा है कि कोहली जोंटी सिद्धू की जगह टीम में आएंगे, जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बडोनी ने यह भी कहा कि कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम से सकारात्मक खेल दिखाने की अपील की है।

कोटला की पिच पर घास दिख रही है। बडोनी ने संकेत दिया है कि वे अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को उतार सकते हैं। इस स्थिति में मनी ग्रेवाल को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। रेलवे की टीम में कर्ण शर्मा, उपेंद्र यादव और हिमांशु सांगवान जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो कोहली के करिश्मे से प्रेरित नजर आ रहे हैं।

Leave a comment