Cricket: छोटी उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Cricket: छोटी उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

नई दिल्ली:18 सालके लंबे करियर के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आज अपनी पारी का अंत कर दिया है. पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं. भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं.

पार्थिव पटेल ने 18 साल के लंबे करियर में 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो टी-20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके साथ ही पार्थिव पटेल ने 194 प्रथम श्रेणी में गुजरात के लिए खेला है. वहीं प्रथम श्रेणी में पार्थिव पटेल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है. पटेल के प्रथम श्रेणी 11 हजार रन बनाए है. इसके साथ ही 27 शतक भी लगाए है. वहीं इस साल के अंत में पटेल ने गोवा के खिलाफ शतक लगया था.

इसके साथ पार्थिव पटेल ने महज 17 साल की उम्र में 2002 में टेस्ट इंटरनेशनल मैच में भारत के डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्होंने वनडे मैच में भी एक विकेटकीपर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. पार्थिव पटेल में 2004 में गुजरात के लिए पहला प्रथम श्रेणी खेला था. पार्थिव पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में छह अर्धशतक लगाए हैं, वहीं वनडे में चार अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ हीआईपीएल के 139 मैचों में उन्होंने 22.60 के एवरेज से 2848 रन बनाए.

Leave a comment