हार्दिक पंड्या काट सकते है रोहित शर्मा का पत्ता? पूर्व कोच ने बताई रोहित एंड कंपनी की कमजोरी

हार्दिक पंड्या काट सकते है रोहित शर्मा का पत्ता? पूर्व कोच ने बताई रोहित एंड कंपनी की कमजोरी

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के दौरे पर चल रहे है। टूर्नामेंट के बाद टीम के कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों की टीम को मैदान में उतारा गया है,जिसकी कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में है।

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने 2022 में अपनी जबरदस्त कप्तानी से लोगो को प्रभावित किया है। उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का भी है। पंड्या ने अपनी कप्तान में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 1-0 शिकस्त दे दी है। इस सीरीज में जीत के बाद रवि शास्त्री ने हार्दिक एंड कंपनी की तुलना रोहित शर्मा की टीम से कर दी है। विश्व कप में इंडिया की हार के बाद हिटमैन की जमकर आलोचना की गई है। वहीं कई लोगों को हार्दिक पंड्या एक बेहतर कप्तान नजर आ रहे है। रवि शास्त्री ने भी इस बारे में अपने विचार साझा किए है।

युवा खिलाड़ी हैं ये चीज मुझे पसंद है- रवि शास्त्री

पूर्व कोच ने अपने हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर कहा, ‘विराट कोहली इस टीम में नहीं हैं और कुछ हद तक रोहित शर्मा की कमी है। इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद हैं और मुझे ये चीज पसंद है। इससे चीज से हमारी फील्डिंग के स्तर में काफी सुधार हुआ है।’

Leave a comment