IND vs AUS: पहली बैटिंग...200 के पार रन...फिर भी पहली सीरीज में भारत ने किया हार का सामना

IND vs AUS: पहली बैटिंग...200 के पार रन...फिर भी पहली सीरीज में भारत ने किया हार का सामना

मोहाली: तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहली मुकाबला बेहद ही खराब रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चार विकेट से हरा दिया है। वहीं कहा जा रहा है कि बेहद खराब गेंदबाजी के कारण इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गए। वहीं सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग की जिसमें 208रनों का स्कोर बनाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 208 के लक्ष्य को पार करते हुए जीत हासिल की और 1-0 से बढ़त बना ली है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित शर्मा नौ गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दूसरा और करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। वह 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया। राहुल ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं इस पहली सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन की तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद कहा कि हम जानते हैं कि यह हाई स्कोरिंग ग्राउंड है।

इस वजह से 200 प्लस स्कोर बनने के बावजूद भी आपको गेंदबाजी में बेहतर करना होगा। हमने कुछ खिलाड़ियों को आउट जरूर किया, लेकिन सच्चाई ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेली। उन्होंने लाजवाब शॉट लगाए। साथ ही भारतीय क्पतान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की लाजवाब बल्लेबाजी की बौदलत हम 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अगले मैच से हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। हालांकि मैच के बाद रोहित शर्मा अपने गेंदबादों पर जमकर बरसते नजर आए। साथ ही रोहित ने यह स्वीकार किया है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही।

कप्तान ने कहा कि टीम ने अच्छा स्कोरर बनाया था, लेकिन गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की। वहीं रोहित ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की है। डिफेंड करने के लिए 200रनों का स्कोर अच्छा होता है। फील्डिंग के दौरान भी हम जीत के मौकों को भुना नहीं सके। बल्लेबाजों ने शानदार दम दिखाया, लेकिन गेंदबाज एकदम फीके नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'आप हर रोज 200का स्कोर नहीं बना सकते. इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी चाहिए। हार्दिक ने शानदार बैटिंग की। हमें अगले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी पर समीक्षा की जरूरत है।

Leave a comment