बारिश से बिगाड़ेगा खेल या खिलाड़ी जमाएंगे अपना सिक्का? जानें कैसा रहेगा माउंट माउंगानुई में मौसम का हाल

बारिश से बिगाड़ेगा खेल या खिलाड़ी जमाएंगे अपना सिक्का? जानें कैसा रहेगा माउंट माउंगानुई में मौसम का हाल

नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को माउंट मॉन्गानुई के बे ओवल मैदान पर उतरेगी। सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल जाने की वजह से दूसरा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज हार रोज बच जाएगी। हालांकि दूसरे टी20 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

बता दें कि, भारत और न्यूजलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। पहले टी20 में टॉस भी नहीं हो सका था। बे ओवल मैदान पर काले बादल छाए हुए है। न्यूजीलैंड मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर के बाद और शाम को भारी बरसात का अनुमान है। अगले कुछ घंटों में मौसम और खराब होने की उम्मीद है. एक्यू वेदर (Accu Weather) के मुताबिक शाम को मूसलाधार बारिश हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड:फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

भारत:शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

Leave a comment