World Cup 2023: 4 साल से जिस दिन का इंतजार क्रिकेट के फैंस कर रहे थे वो दिन आज है। क्रिकेट जगत के सबसे बड़ा मुकाबला आज दोपहर को खेला जाएगा और आमने-सामने होगी दुनिया की दो दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया। हालांकि मैच से पहले कई सारे इवेंट्स है जिसमें एयर शो और दुआ लीपा की परफॉर्मेंस शामिल है। पूरा भारत यही उम्मीद कर रहा है कि इस वार का वर्ल्ड कप हमारा होगा और 12 साल का रिकॉर्ड आज टूट जाएगा।
दुनिया की दो दिग्गज टीमें आमने-सामने
दरअसल दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम जो अहमदाबाद में है वहा यह महामुकाबला खेला जाएगा। मैच को देखने के लिए खुद पीएम मोदी स्टेडियम में आएंगे। साथ ही देश-विदेश की कई बड़ी शख्सियतें भी मौजूद रहेंगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक क्षमता भी सवा लाख से ज्यादा है। ऐसे में इस मुकाबले के माहौल को शब्दों में बयां कर पाना असंभव ही होगा।
वर्ल्ड कप पर भारत की नजर
वहीं इस मुकाबले को यादगार बनाने के लिए भव्य आयोजन किया गया है। इस महामुकाबले का उत्साह देश के कोने-कोने से देखा जा सकता है। वर्ल्ड कप जीतने के लिए कही हवन किए जा रहे है तो कहीं मंदिरों में भगवान से इस मैच को जीतने के लिए प्रार्थना की जा रही है। हालांकि क्यास लगाए जा रहे है कि इस बार का वर्ल्ड भारत से कोई नहीं छींन सकता है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत के नाम है।
अब तक सभी मुकाबलों में जीत की हासिल
बता दें कि टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी 10मुकाबले जीते है और फाइनल में एंट्री की है।वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार 8मैच जीतकर चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया है। क्रिकेट की दुनिया में दोनों टीमों की अच्छी खासी राइवलरी भी है।
स्टेडियम पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
वहीं सचिन तेंदुलकर ICC विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे। मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे...सब इस दिन की राह देख रहे थे।
कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
टीम इंडिया:रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/आर अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
Leave a comment