देश को मिली पहली एल्युमिनियम रेलगाड़ी, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंड़ी

देश को मिली पहली एल्युमिनियम रेलगाड़ी, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंड़ी

नई दिल्ली: देश लगातार तरक्की की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश को अपनी पहली एल्युमिनियम के डिब्बों वाली मालगाड़ी मिल गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस रेल को RDSO, BESCO और Hindalco की मदद से तैयार करवाया गया हैं। ये रैक मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए हैं। यह रैक पहले की तुलना में हल्के हैं, लेकिन इसकी क्षमता अधिक माल ढुलाई की है। साथ ही साथ यह ईंधन की बचत भी करेगा।

एल्युमिनियम रैक की खासियतें

रेल के नए बने एल्युमिनियम रैक के सुपरस्ट्रक्चर पर कोई वेल्डिंग नहीं है। ये पूरी तरह लॉकबोल्टेड हैं। एल्युमिनियन रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रेक से 3.25 टन हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं। एल्युमिनियन रैक ईंधन की भी बचत करेगा और इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।

80% रीसेल वैल्यू

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेस्को लिमिटेड वैगन डिविजन और एल्युमिनियम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को के सहयोग से निर्मित वैगन का वजन घटाने के लिए इसका प्रति क्विंटल कार्बन फुटप्रिंट भी कम है। यह रैक मौजूदा स्टील रैक की तुलना में 3.25 टन हल्का है, जिसकी वजह से ये 180 टन ज्यादा भार ढोने में सक्षम है। साथ ही अधिकारी ने बताया कि एल्युमिनियम रैक सामान्य रैक की तुलना में 10 साल ज्यादा चलेंगा। इसका मेंटेनेंस भी कम है। वहीं इसमें कभी जंग नहीं लगता है। इसकी रीसेल वैल्यू भी 80 प्रतिशत तक है। हालांकि, ये रैक मौजूदा स्टील रैक से 35 फिसद महंगे हैं। ये एल्युमिनियम रैक अपने पूरे सेवा काल में करीब 14,500 टन कम कार्बन उत्सर्जन करेंगे।

क्या है एल्युमिनियम रैक की खासियतें?

•ये सामान्य स्टील रैक से 3.25 टन हल्के हैं।

•180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं।

•एल्युमिनियम रैक ईंधन की भी बचत करेगा।

•इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।

•एल्युमिनियम रैक की रीसेल वैल्यू 80 प्रतिशत है।

•एलुमिनियम रैक सामान्य स्टील रैक से 35 प्रतिशत महंगे हैं, क्योंकि इसका पूरा सुपर स्ट्रक्चर एल्युमिनियम का है।

•एलुमिनियम रैक की उम्र भी सामान्य रैक से 10 साल ज्यादा है, जिससे मेंटेनेंस का भी खर्च कम है, क्योंकि इसमें जंग और घर्षण के प्रति अधिक प्रतिरोधी क्षमता है।

 

Leave a comment