देश की पहली निजी ट्रेन शुक्रवार को आएगी गोरखपुर

देश की पहली निजी ट्रेन शुक्रवार को आएगी गोरखपुर

लखनऊ से दिल्ली तक जाने वाली देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार को गोरखपुर आएगी।

लखनऊ से ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। तेजस एक्सप्रेस में आईआरसीटीसी और रेलवे के अफसर भी आएंगे और बारीकियां परखेंगे। दरअसल तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाने की तैयारी है।

आईआरसीटीसी की ओर से संचालित की जाने वाली इस ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रेन चलाने के पहले इसका ट्रायल लखनऊ से गोरखपुर के बीच किया जाएगा। लखनऊ से दिल्ली के बीच पाथ पर समय नहीं मिलने के कारण इसका ट्रायल गोरखपुर से कराया जा रहा है। आपको बता दें कि तेजस एक्सप्रेस में कुल 758 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव क्लास की वातानुकूलित चेयर कार होगी,जिसमें 56 सीटें होंगी और 9 वातानुकूलित चेयर कार होंगी। इसमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी।

Leave a comment