कोरोना से लड़ाई की बड़ी तैयारी, वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना से लड़ाई की बड़ी तैयारी, वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना पांव पसारता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को चिंता में ड़ाल दिया है. इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. खास बात यह है कि इसे लेकर पीएम मोदी मंगलवार को ही दो चरणों में बैठक करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी सुबह और दोपहर में दो चरणो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. पहली बैठक सुबह 10 बजे होगी, जिसमें 8 उन राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे, जहां पर कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. इनमें महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़,हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
 
इन 8 राज्यों की बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना से बचाव के उपाय और प्रबंधन पर बात करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे बाकी बचे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकीय प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे. खबर है कि इस बैठक में कोरोना के टीका वितरण के प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्रियों संग चर्चा की जाएगी.
 
 
 

Leave a comment