कोरोना काल में Good News, अमेरिका में लोगों को 11 दिसंबर तक मिल सकता है कोरोना वैक्सीन

कोरोना काल में Good News, अमेरिका में लोगों को 11 दिसंबर तक मिल सकता है कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली.  दुनियाभर में कोरोना एक बार फिर से अपना पांव पसार रहा है, ऐसे सभी की नजरें कोरोना वैक्सीन पर तांक लगाए बैठी हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि अमेरिका में 11 दिसंबर को कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन लगाई जा सकती है. 

दरअसल, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के प्रमुख, मोन्सेफ सलौई ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मेरिका के लोग 11 दिसंबर तक जल्द से जल्द कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'हम अप्रूवल मिलने के 24 घंटों के भीतर ही वैक्सीन को भेजना शुरू कर देंगे. यह काम 11 या 12 दिसंबर को शुरू हो सकता है.' 
 
एफडीए वैक्सीन सलाहकार कथित तौर पर टीके को मंजूरी देने पर चर्चा करने के लिए 8 से 10 दिसंबर को फाइजर और मॉडर्ना कंपनियों से मिलेंगे. अमेरिका की मॉडर्ना इन कंपनी ने दावा करते हुए कहा कि कोरोना इलाज के लिए हमारी वैक्सीन 94 फीसदी सफल है.
 
इस वैक्सीन की एक खुराक के लिए सरकार से 25-37 अमेरिकी डॉलर 1,854-2,744 रुपये ले सकती है. अमेरिका की मॉडर्ना इंक ने अपने एक बयान में दावा किया है कि उसने कोरोना की वैक्सीन को बना लिया है, जो मरीजों को ठीक कर रही है. 
 
 
 

Leave a comment