Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 56 हजार 282 केस

Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 56 हजार 282 केस

 नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. भारत में भी कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में 20 लाख से ज्यादा कोरोना के केस हो गए है. साथ ही अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है. भारत में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 20,19,930 पहुंच गया है और 13,70,347 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर वापिस लौट गए हैं.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ती ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महामारी से  मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 56   हजार 282 नए केस दर्ज हुए है और 904 लोगों की मौत हुई है.

वहीं  अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 1299 केस  निकले है और 15 लोगों की जान गई है. साथ ही दिल्ली में 10 हजार 348 एक्टिव केस है.  वहीं महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में गिना जाता है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 137 स्क्रमित मिले है और 2 की जान गई है.

असम में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. असम में कुल कोरोना मरीजों की कुल संख्या 52,817 पहुंच गई है. यूपी यानी कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4658 नए मामले सामने आए है और 61 मरीजों की मौत होने से मरीजों की संख्या 1918 हो गई है.

Leave a comment