Coronavirus Updates: देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार, अब तक हुई 35,747 मरीजों की मौत

Coronavirus Updates: देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार, अब तक हुई 35,747 मरीजों की मौत

नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत मेंकोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 35,747 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में  पिछले 24 घंटे में 779 कोरोना मरीजों की जान गई है.

आपको बता दें कि, भारत में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 779 कोरोना मरीजों की जान गई है. इस बीच देश में 01 अगस्त से अनलॉक- तीन का दौर शुरू हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस पहले से थोड़े कम है. बता दें कि, Unlock 3 में दिल्ली में छूट का दायरा कुछ बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली में नाइट कफ्यू हटा दिया जाएगा.

वहीं दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,34,403 हो गई है, जिसमें 10,743 मामले एक्टिव हैं और 1,19,724 डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 3,936 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. साथ ही आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है.

आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना के 1,30,557 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 69,252 मामले सक्रिय हैं और 60,024 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या मे इजाफे का दौर जारी है. राजस्थान में 362 नए केस सामने आए है. साथ ही 7 लोगों की जान भी गई है.

Leave a comment