Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 96,424 नए मामले

Coronavirus Updates :  देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 96,424 नए मामले

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52 लाख से ज्यादा हो गया है और 84 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 96,424 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार,देश में कोरोना के एक्टिव केस 10 लाख 17 हजार हो गई है और 41 लाख 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच गया है. साथ ही देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है,तीसरे नंबर पर दिल्ली है, चौथे नंबर पर गुजरात है और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

वहीं तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना के 5,560 नए मामले सामने आए है और महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5.25 लाख हो गए हैं तथा 59 और लोगों की मौत होने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,618 हो गए है. महाराष्ट्र में गुरुवार को 24,619 नए मामले सामने आए है साथ ही इन नए मामलों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11,45,840 हो गई है. गुजरात में गुरुवार को कोरोना के 1,379 नए मामले सामने आए है. इन नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,19,088 हो गई है.

Leave a comment