Coronavirus Updates : देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 52 हजार नए केस

Coronavirus Updates  :  देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 52 हजार नए केस

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है. साथ ही बीते 24 घंटे में 52 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं और 857 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना केस की संख्या 19 लाख 8 हजार से अधिक है, जिसमें 39 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 12 लाख 82 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 86 हजार से अधिक एक्टिव केस है. वहीं महाराष्ट्र में 4,41,228 मामलों और 15,576 मौतों के साथ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिनमें से 260 मौतें पिछले 24 घंटों में हुईं.

वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंच गया है. इसमें 4 हजार 33 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1 लाख 25 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9897 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 972 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. साथ ही तमिलनाडु 257,613 मामलों और 4,132 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

साथ ही अगरस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 66.3 प्रतिशत की रिकवरी (ठीक होने) दर के साथ, पिछले 24 घंटों में कुल 44,306 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. पिछले 24 घंटों में 6,61,892 नमूनों की जांच की गई है.

Leave a comment