Coronavirus Updates : देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 57117 नए मामले

Coronavirus Updates : देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 57117 नए मामले

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. भारत में भी कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है.देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 17 लाख के पार पहुंचने वाली है. देश में कोरोना के अब तक 16,97,054 केस दर्ज हो चुके हैं.जिनमें 10,95,647 लोग ठीक हो चुके हैं.

आपको बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 57,117 नए मामले सामने आए हैं और 764 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 10,320 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,22,118 हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली में 1,195 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,35,598 हो गई है.

वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के 1,085 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,14,284 हो गई है. शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,353 हो गई है. तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,881 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,45,859 हो गई है. राज्य में अब तक इस महामारी से 3,935 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. राज्य में अब तक 61,438 संक्रमित पाए जा चुके हैं. शुक्रवार को 1,153 नए मामले सामने आए. राज्य में 22 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,436 मरीजों की जान जा चुकी है. असम में शुक्रवार को कोरोना के 1862 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 40,270 हो गई है. जिनमें 9,811 सक्रिय मामले,  30,358 स्वस्थ और 98 मौतें शामिल हैं.

Leave a comment