Coronavirus Updates : देश में कोरोना मरीजों का आकंड़ा पहुंचा 7 लाख के पार, अब तक ठीक हुए 4.40 लाख मरीज

Coronavirus Updates : देश में कोरोना मरीजों का आकंड़ा पहुंचा 7 लाख के पार, अब तक ठीक हुए 4.40 लाख मरीज

नई दिल्ली :पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 19 हजार 665 हो गया है, जिसमें 20 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना का कहर है बढता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 22 हजार 252 नए केस आए हैं और 467 लोगों की मौत हो गई है. वहीं देश में कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर महाराष्ट्र बना हुआ है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 5 हजार 3 सौ 68 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 204 मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो, दिल्ली में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया. बीते 24 घंटे में 1379 नए केस बढ़े और 48 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गनीमत ये है कि दिल्ली में रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और इस समय 71.5 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार 620 हैं, जबकि करीब 72 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं.बता दें कि, मुंबई बहुत तगड़ी कोरोना की मार झेल रहा है.बीते 24 घंटे में मुंबई में 12 सौ नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 39 मरीजों की मौत हो गई.

Leave a comment