Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में मिले 20 हजार कोरोना केस, 410 लोगो की हुई मौंत

Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में मिले 20 हजार कोरोना केस, 410 लोगो की हुई मौंत

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा है. वहीं भारत में भीकोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना  के 19,906 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 410 मरीजों की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि, देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले एक दिन में नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 28 हजार 859 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 16095 हो गई है. देश में कोरोना के अब 2,03,051 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 16,095 मरीजों की मौत हो गई है और 3,09,712 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

वहीं महाराष्ट्र में 6368 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2948 है. तमिलनाडु में 3713, उत्तर प्रदेश में 606, पश्चिम बंगाल में 521, राजस्थान में 284 और पंजाब में 99 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,773 हो गई. वहीं अहमदाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 20,269 हो गई

Leave a comment