Coronavirus update in India: देश में संक्रमितों की संख्या 528 हुई, अब तक 10 लोगों की मौत, सरकार से जनता ने की ये मांग

Coronavirus update in India: देश में संक्रमितों की संख्या 528 हुई, अब तक 10 लोगों की मौत, सरकार से जनता ने की ये मांग

नई दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमितों का भारत में तेजी से प्रसार हो रहा है. अब तक पूरे देशमें संक्रमितों की संख्या 528 हो गई है और अब तक इससे 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं. अगर समय अधिक चपेट में कोई राज्य है तो वह महाराष्ट्र है. यहां अब तक में सबसे ज्यादा 104 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. बता दें सरकार की तरफ से एहतियातन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 560 जिलों में पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है हालांकि इस बीच 6 राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है. लगा दिया गया है. दरअसल अभी भी कई इलाकों से लापरवाही की खबरें सामने आने के बाद सरकारों ने सख्त रुख अपना लिया है.

चुनाव आयोग ने 26 मार्च को राज्यसभा की 55 सीटों के लिए होने वाला चुनाव रद्द कर दिया है. केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने का आदेश दिया है. राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे अस्पतालों, क्लिनिकल लैब, आइसोलेशन वार्ड की स्थापना के लिए राजकीय कोष संसाधनों का इस्तमाल करें. यूपी में 34 मामले सामने आने के बाद नोएडा में मंगलवार सुबह तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1995 गाड़ियों का चालान काटा गया और 96 एफआईआर दर्ज की गई हैं. दिल्ली में  लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1012 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.?

1 लाख 87 हजार लोग सर्विलांस पर

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारियों के साथ कोरोना पर चर्चा करने के लिए बैठक की जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 8 हजार लोगों को सरकार के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है और 1 लाख 87 हजार लोग सर्विलांस पर हैं. अब तक करीब 2 लाख लोगों ने कोरोना के बनाए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया है और 50 हजार लोगों ने ईमेल भेजकर जानकारी मांगी है. उन्होंने अपील की कि यह समय ऐसा है कि क्वारेंटाइन में रह रहे सभी लोगों की मदद की जाए.

हालांकि इस बीच सबसे अच्छी खबर ये है कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. बता दें कि लॉकडाउन और कर्फ्यूके बीच लोगों को जरूरी सामान के लिए घरों से बाहर भी निकलना पड़ रहा है इसलिए उन्हें दिक्क्त भी हो रही है. लोगों का कहना है कि जरूरी चीजें खरीदने के लिए समय तय करना चाहिए, जिससे लोगों को दिक्कत न हो. वहीं केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. आज रात पीएम मोदी एक बार फिर रात 8 बजे जनता को संबोधित करेंगे.

 

Leave a comment