Coronavirus Update In India: देश में कोरोना का संकट जारी, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1100 के पार, 30 मरीजों की मौत

Coronavirus Update In India:  देश में कोरोना का संकट जारी, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1100 के पार, 30 मरीजों की मौत

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस का हड़कप मचा हुआ हैं. दिन पर दिन भारत में कोरोना वायरस के केस का आकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सबसे बड़े निर्णय के तहत लॉकडाउन भी किया जा चुका है. आज सुबह सोमवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा अब 1100 के पार कर गई है. जबकि अब कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की तादाद 30 हो गई है. कल रविवार एनसीआर में भी कोरोना वायरस के ज्यादा मामले पॉजिटिव सामने आए. बता देकल महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों से नए मामले सामने आए. अब पलायन के मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

भारत में कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन भी जारी हैं. लॉकडाउन का छठा दिन है. इसी बीच कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी की अपिल हैं पीएम मोदी ने कहा है कि अधिक से अधिक लोग घर में रहे. घर से बाहर ना निकले. आवश्यकता अनुसार सामान लेने ही घर से बाहर निकले. सामान लेने के लिए भी धीरे-धीरे हर जगह पर छूट दी जा रही हैं. और अब होम डिलीवरी की सुविधाओं को भी लागू किया गया हैं.

पूरे भारत में लॉकडाउन की स्थिति जारी हैं. जिस लॉकडाउन की वजह से हजारो मजदूरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. कुछ गरीब मजदूर अपने काम और खाने-पीने के संकट में आए हजारों मजदूरों और गरीब लोगों ने दिल्ली-एनसीआर से प्रवास किया. इसी दौरान कुछ मजदूरों का कहना है कि हमारे पास काम नही तो पैसे कहां से आए कहां से खाना खाएं. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने गांव और घर लौटते नज़र आए. सरकार ने पैदल अपने घरों को जाते हजारों लोगों के लिए कुछ जरूरी इंतजाम भी किए और करीब 1000 यूपी रोडवेज की बसें, 2000 तक प्राइवेट बसें, इसके अलावा वाहनों से उन्हें घर जाने का इंतजाम किया गया है.

 

Leave a comment