कोरोनावायरस का कहर अब नागालैंड में

कोरोनावायरस का कहर अब नागालैंड में

नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने कोरोनावायरस से बचने के लिए एक परामर्श जारी कर सभी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा।

कोरोनावायरस का प्रसार चीन से हुआ है और यह कुछ ही दिनों में भारत के पड़ोसी देश नेपाल समेत विश्व के कई राष्ट्रों में फैल गया है। निदेशालय के मिशन निदेशक डॉ केवीशुसा मेदिखरु की तरफ से जारी परामर्श में जानकारी दी गई है कि कोरोनावायरस से सामान्य जुकाम से लेकर कई गंभीर बीमारियां होती है। यह एक नया कोरोनावायरस है और इससे पहले मानव शरीर में कभी इसे नहीं पाया गया। डॉ. मेदिखरु ने सभी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों से कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल रूप से पर्याप्ततैयारियां करने के लिए कहा है।

दिमापुर हवाई अड्डा प्राधिकरण को कोरोनावायरस से प्रभावित चीन और अन्य देश से यहां आने वाले यात्रियों की सूची को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ साझा करने के लिए भी कहा गया है। डॉ. मेदिखरु ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि दिमापुर जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण जिला निगरानी इकाई के जरिये एएआई के संपर्क में रहेगा।

चीन में फैल रहा जानलेवा 2019-एनसीओवी कोरोना वायरस से अब तक 106 मौतें हो चुकी है। 11 देशों में दशहत फैला चुके इस वायरस की आहट उत्तर प्रदेश और बिहार तक भी पहुंच गई है। बिहार में चार और उत्तर प्रदेश में एक संदिग्ध संक्रमित मिला है। इससे पहले केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में पहले ही संदिग्ध संक्रमित मिल चुके हैं।बिहार और उत्तर प्रदेश में नए मामले सामने पर केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। सभी राज्यों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। हवाईअड्डों पर जांच के साथ अब जहाजरानी मंत्रालय उन अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों पर लोगों की जांच आरंभ करेगा जहां चीन से लोग आते हैं।

Leave a comment