Coronavirus Outbreak: कोरोना के कहर से मुंबई के चार शहर लॉकडाउन, दिल्ली में शॉपिंग मॉल बंद, देश में मरीजों की संख्या हुई इतनी

Coronavirus Outbreak: कोरोना के कहर से मुंबई के चार शहर लॉकडाउन, दिल्ली में शॉपिंग मॉल बंद, देश में मरीजों की संख्या हुई इतनी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर गुरूवार रात पीएम ने अपने संबोधन ने 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया. तो वहीं, पीएम के इस आदेश को कई राज्यों की सरकारों ने अमल में लाना शुरू कर दिया है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र की उद्धव  सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य में कई बड़ी पाबंदियां लगा दी है. उद्धव सरकार ने चार शहरों पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. इन शहरों में 31 मार्च तक बंद रहेगा. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि, सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे.
 
कोरोना का बढ़ता कहर... 
 
1. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस
2. अब तक देश भर में 210 मामले आए हैं सामने
3. कोरोना वायरस से अब तक भारत में 4 मरीजों की मौत
4. पीएम ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का किया आह्वान 
 
दूसरी ओर, दिल्ली सरकार ने भी महत्यपूर्ण एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली सरकार ने  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने इसके अलावा कई और भी फैसले लिए है. दिल्ली सरकार ने मेट्रो में भी लोगों से एक सीट को छोड़कर दूसरी सीट पर बैठने के आह्वान किया. लोगों से कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए ही राजधानी के निवासी घर से बाहर निकले. 
 

Leave a comment