coronavirus impact on Share market: कोरोना वायरस के आगे पस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स में 3934 अंकों की इतिहास की सबसे भारी गिरावट

coronavirus impact on Share market: कोरोना वायरस के आगे पस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स में 3934 अंकों की इतिहास की सबसे भारी गिरावट

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का काला दिन साबित हुआ और इस दिन सेंसेक्स बाजार बंद होने तक 3934.72 तक नीचे गिर गया और यह 25981.24 पर बंद हुआ. बता दें कि यह इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे. 
 
एक समय तो एनएसई और बीएसई दोनों में ट्रेडिंग रोक दी गई. लोअर सर्किट लगा दिया गया और कारोबार 1 घंटे के लिए रोक दिया गया. बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को भी बाजार में 3389 अंकों को गिरावट हुई थी. अब तक मार्च महीेने में सेंसेक्स 12316 अंक गिर चुका है. अब तक करीब 33 फीसदी बाजार गिर चुका है. अगर साल की बात करें तो बाजार 15325 अंक तक नीचे आ चुका है. 
 
लॉकडाउन के निर्णय के बीच भारी गिरावट 
 
एक सप्ताह पहले भी यह भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज यानी सोमवार को सेंसेक्स 2307.16 अंकों की गिरावट के साथ 27,608.80 पर खुला था  वहीं निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत 8.66 पर्सेंट की गिरावट के साथ 7,945.70 पर हुई. सोमवार को शेयर बाजार को नहीं संभाला जा सका और देशभर में लॉकडाउन के निर्णय के बीच भारी गिरावट देखने को मिली. न केवल भारत बल्कि सोमवार को पूरे एशियाई बाजार डूब गए.
 
 शेयर बाजार की भारी गिरावट की वजह से कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए ने केवल भारत बल्कि सोमवार को पूरे एशियाई बाजार डूब गए. एक समय तो एनएसई और बीएसई दोनों में ट्रेडिंग रोक दी गई. लोअर सर्किट लगा दिया गया और कारोबार 1 घंटे के लिए रोक दिया गया. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही यह भरी गिरावट के साथ बंद हुआ था. सोमवार को सेंसेक्स 2307.16 अंकों की गिरावट के साथ 27,608.80 पर खुला. वहीं निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत 8.66 पर्सेंट की गिरावट के साथ 7,945.70 पर हुई.
 
कहा जा सकता है कि दिन भर में इसमें भारी उलटफेर और देखी जा सकती है. खुलते ही 50 कंपनियों वाले सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. कोरोना वायरस के खतरे का डर लगातार कारेबारियों पर बना हुआ है और इसी का परिणाम रहा कि कारोबार शुरू हुए कुछ ही समय बीता था और इसमें भारी गिरावट का दौर जारी हो गया.
 
 सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 2433 अंकों की भारी गिरावट जो कि 8.14 फीसदी थी के साथ 27482 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन किसी को पता नहीं था कि अंत में बाजार यूं पस्त हो जाएगा. दरअसल यह सप्ताह पिछली कुछ समय से लगातार लुढ़क रहा है इस बीच इसके कुछ संभलने की उम्मीद लगाई जा सकती है और यह सप्ताह शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है. जैसा कि हम देख रहे हैं. आज से देश के ज्यादातर शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है. ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और मेट्रो जैसी तमाम सुविधाएं बंद हैं. भारत भर के 75 जिलों को पूरी लॉकडाउन किया जा चुका है. हालत ये है कि शेयर बाजार भी आज घर से ही चलेगा और यह पहली बार होगा जब ब्रोकर निवेशक की जगह घर से उनके बदले निवेश करेंगे.
 
निवेशकों का टूट रहा भरोसा
 
बता दें कि मार्च में एक लाख करोड़ से ज्यादा निकाल चुके विदेशी निवेशक बाजार को और अधिक आशंकाओं से भरा बना रहे हैं. मार्च महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ज्यादा शेयर और बॉन्ड बाजार से निकाल चुके हैं जिसकी मुख्य वजह कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ही है और इसी वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था तेजी से मंदी की ओर बढ़ रही है. दो दिन पहले ही चार कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ था. 
 

Leave a comment