Coronavirus Impact On Share Market: शेयर मार्किट पर कोरोना वायरस की मार जारी, 45 मिनट के लिए बंद की गई ट्रेडिंग, जानिए दिनभर का हाल

Coronavirus Impact On Share Market: शेयर मार्किट पर कोरोना वायरस की मार जारी, 45 मिनट के लिए बंद की गई ट्रेडिंग, जानिए दिनभर का हाल

नई दिल्ली. कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार को भी ग्लोबल शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी रहा. या यूं कहें कि शुक्रवार की दिन शेयर मार्किटट के लिए ब्लैक फ्राइडे से कम नहीं रहा है. सेंसेक्‍स 3090.62अंक लुढ़क कर 29,687.52अंक पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 966.10की गिरावट के साथ 8,624.05अंक दर्ज किया गया. इतना ही नहीं इसे देखते हुए 45मिनट के लिए ट्रेडिंग भी रोक दी गई. यानि इस बीच शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. हालांकि शेयर मार्किट दोबारा ओपन होने के बाद मार्किट में मामूली रिकवरी दर्ज की गई.

दरअसल, सुबह 9.15बजे शेयर बाजार खुलने के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी 10फीसदी से अधिक लुढ़क गया. इसके साथ ही रुपया भी ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है. यह डॉलर के मुकाबले 74.50रुपया पर कारोबार करता दिखा. इन्हें देखते हुए शेयर बाजार 45मिनट के लिए रोक दी गई. इसके बाद सुबह 10.20बजे शेयर बाजार फिर से खोला गया और कारोबार शुरू किया गया. शेयर बाजार दोबारा खुलने के बाद सेंसेक्स 3300गिरावट के बाद फिर से रिकवर होता दिखा. इसके साथ ही निफ्टी में भी मामूली रिकवरी दर्ज की गई है.

कोरोना वायरस के चलते शेयर मार्किट की दुनिया के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे दर्ज हुआ, क्योंकि पिछले 12 साल में पहली बार शेयर मार्किट को इतनी देर के लिए बंद करना पड़ा है. इससे पहले ग्लोबल मंदी के दौर के दौरान साल 2008 में भी भी शेयर मार्किट को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था. इतना ही नहीं खबर यह भी 1 बजे अगर शेयर बाजार में एक बार फिर से 15 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई तो मार्किट 1 घंटे से ऊपर के लिए रोकी जा सकती है.

US शेयर मार्किट 15 मिनट के लिए बंद

इसके साथ ही कोरोना के चलते अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्‍स और एसएंडपी ने ऐतिहासिक गिरावट देखी. शुरुआती गिरावट को देखते हुए US में 15 मिनट के लिए बाजार बंद कर दिया गया. यानि अमेरिकी शेयर बाजार में 15 मिनट के लिए किसी भी तरह का कारोबार नहीं हुआ

Leave a comment