Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में देशभर में आए 86 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1173 की मौत

Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में देशभर में आए 86 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1173 की मौत

नई दिल्ली. कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. भारत में भी कोरोना दिन पर दिन अपने पैर पसारता जा रहा है. आएदिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं देश में अब तक 98 हजार से ज्यादा लोग कोविड 19 से अपनी जान गवां चुके हैं. जल्द ही यह आंकड़ा 1 लाख पार करने वाला है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में यानि बुधवार को देशभर से कोरोना के 86,768 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 1173 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 63 लाख के पार पहुंच चुकी है. 
 
हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि देश में कोरोना रिकवरी रेट भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि भारत अब दुनियाभर में कोरोना रिकवरी के मामले में नंबर वन देश बन चुका है.
 
 बता दें कि दुनियाभर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 34,146,369 हो गई है, जिसमें से 25,409,820 लोग कोविड को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अब तक 1,018,173 लोग कोरोना से अपनी जान भी गवां चुके हैं.

Leave a comment