Corona Virus Update: 3 मई से शुरू नहीं होगी ट्रेन और हवाई यात्रा, GOM ने PMO को भेजी रिपोर्ट

Corona Virus Update: 3 मई से शुरू नहीं होगी ट्रेन और हवाई यात्रा, GOM ने PMO को भेजी रिपोर्ट

नई दिल्ली:देश में कोरोना की रफ्तार के आगे ट्रेन और हवाई यात्राओं पर फिर से ब्रेक लगा दिया है. 3 मई को खत्म वाले लॉकडाउन 2 के बाद भी यह सभी यात्राएं शुरू नहीं हो पाएगी. यात्राओं को शुरू में अभी कुछ समय लगेगा. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी का बयान आया है कि निजी विमानन कंपनियां हवाई यात्रा के टिकट ना बेचे. केन्द्रीय मंत्री का ये बयान उस समय आया जब विमानन कंपनियों की ओर से 4 मई के आगे के प्लाइट टिकट बुकिंग शुरू कर दी थी.

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) ने भी PMO को रिपोर्ट भेज दी है. GOM की बैठक से मिली जानकारी के अनुसार अभी यात्राओं को शुरू नहीं किया जा रहा है. शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में VOVID- 19के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके पीएम नरेंद्र मोदी के पास भेजी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं हैं. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेनें शुरू करने के पक्ष में नहीं है. मंत्रियों का मानना है कि रेलगाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं है.

वहीं, दूसरी ओर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई परिचालन खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यानी की भारत में फिलहाल कोई फ्लाइट शुरू नहीं होने वाली है. हालांकि, अभी पूरे देश में लॉकडाउन है. किसी भी प्रकार की कोई भी यात्रा इस समय उपलब्ध नहीं है. देश में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है. प्रतिदिन करीब 800 के आस-पास मरीज बढ़ रहे है.    

Leave a comment