न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री नहीं होगी सरकारी योजनाओं के कार्यक्रमों में शामिल, जानें क्या है वजह

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री नहीं होगी सरकारी योजनाओं के कार्यक्रमों में शामिल, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: कोरोना से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हुई थी कि चौथी लहर ने देश-दुनिया में फिर से हाहकार मचाना शुरू कर दिया है। वहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न भी इसकी चपेट में आ गई है। अर्डर्न ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कोविड जांच की रिपोर्ट साझा की। उन्होंने बताया कि वह अगले हफ्ते की जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की घोषणा से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल नहीं होगी।

प्रधानमंत्री अर्डर्न ने लिखा, कि सरकारी योजनाओं के कार्यक्रमों में मैं  व्यक्तिरूप से उपस्थित नहीं हो पाऊंगी।लेकिन मैं टीम के संपर्क में रहूंगी और अपने विचार साझा करूंगी। अर्डर्न बीते रविवार से ही अपने वेलिंगटन स्थित आवास में पृथकवास में रह रही हैं। वहीं अर्डर्न के मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवी आई थी जिसके बाद उन्होंने पृथकवास में जाने का फैसला किया था। गेफोर्ड को संक्रमण की पुष्टि रविवार को हुई थी।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में नए स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों घोषित किए हुए है जिसके तहत परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने पर उससे जुड़े सभी लोगों के लिए सात दिन पृथकवास में रहना अनिवार्य है।

 

Leave a comment