Corona Virus Impact On Cricket Series: कोरोना से क्रिकेट क्लीन बोल्ड, NZ ने छोड़ा AUS का दौरा

Corona Virus Impact On Cricket Series: कोरोना से क्रिकेट क्लीन बोल्ड, NZ ने छोड़ा AUS का दौरा

नई दिल्ली. मौत का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस का असर क्रिकेट पर भी लगातार पड़ रहा है. भारत में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज को कोरोना के चलते रद्द कर दिया था. उसके बाद पाकिस्तान में खेली जा रही PSL में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी स्वदेश वापसी का ऐलान कर दिया है. आज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही न्यूजीलैंड के साथ सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली सीरीज भी कोरोना की भेट चढ़ गई है. 
 
बता दें कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में ऐसा आतंक बन गया है. जिससे खेल, कारोबार, शिक्षा और यात्रा सब बुरी तरह से प्रभावित है. और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. न्यूजीलैंड सरकार ने यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है. बाहर से न्यूजीलैंड में प्रवेश करने वालों को 14 दिन तक आईसोलेशन वार्ड में रहना होगा.
 
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुलासा किया है तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूशन को टीम से अलग कर दिया है. लोकी के गले में खराश थी. उनकी रिपोर्ट को जांच के लिए भेज दिया गया है. भारत में भी क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है. इस कोरोना वायरस ने मार्च में शुरू होने वाले IPL को बड़ा झटका दिया है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि जिंदगी से बढ़कर कोई खेल नहीं होता है. हमें कोरोना को पहले मात देनी चाहिए. उसके बाद हमें खेल के बारे में सोचना चाहिए.    

Leave a comment